ग्रामोत्थान विद्यापीठ शिक्षा महाविद्यालय, संगरिया
क्रमांक-Spl-1 दिनांक-22.07.2020
कार्यालय आदेश
महाविद्यालय के बी.एड. (प्रथम वर्ष) व एम.एड. (प्रथम वर्ष) के समस्त प्रशिक्षणार्शियों को सूचित किया जाता है कि आप द्वितीय वर्ष में प्रोविजलन प्रवेश हेतु अपनी निर्धारित फीस संलग्न चालान के माध्यम से जमा करवाकर चालान की प्रति उसी दिन महाविद्यालय के ईमेल पते (grctesangaria@gmail.com) पर प्रेषित कर दें। चालान प्रति महाविद्यालय की वेबसाइट www.grctesangaria.org से प्राप्त कर लेते।
(आज्ञा से)
प्राचार्य